Thursday , January 16 2025

यूपी: महोबा में हाईवे पर बस पेड़ से टकराई, 18 यात्री घायल

गुजरात के सूरत से सवारियां भरकर उत्तरप्रदेश के बांदा जा रही एक निजी बस कानपुर सागर हाईवे में बिलरही तिगैला के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई।

हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक दर्जन लोगों को मामूली चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। बांदा निवासी जुग्गी व छतरपुर निवासी पप्पू यादव की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।

दुर्घटना मंगलवार की रात करीब 11 बजे हुई। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते यूपी-एमपी सीमा में बस सेवा प्रतिबंधित है लेकिन कुछ निजी बस संचालक मनमाने तरीके से सवारियां ला रहे हैं।