Thursday , January 16 2025

कन्नौज: कोविड मरीजों को बांट दिए एक्सपायरी सीरप, हंगामा होने पर नर्स ने वापस लेकर दूसरे दिए

मेडिकल कॉलेज तिर्वा में लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां कोविड मरीजों को एक्सपायरी डेट के सीरप बांट दिए गए। हंगामा मचने पर गलती सुधारी गई।

मेडिकल कॉलेज में मंगलवार शाम छह-सात कोविड मरीजों को खांसी में राहत के लिए सीरप दिए गए। यह एक्सपायरी डेट के थे। कुछ लोगों ने सेवन भी कर लिया। बाद में मरीज के जागरूक तीमारदार ने एक्सपायरी डेट देखी तो चौंक गया। इसके बाद हंगामा होने लगा। 

इस पर नर्स और महिला चिकित्सक ने सीरप वापस मांग लिए। इन्हें डस्टबिन में फिंकवा दिया। थोड़ी देर बाद जरूरतमंद मरीजों को दूसरे सीरप दिए गए। वहीं सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह का कहना है कि उनके सामने ऐसा मामला नहीं आया है। ऐसी लापरवाही हुई है तो पूछताछ की जाएगी।