Monday , February 24 2025

यूपी: अलीगढ़ में जहरीली शराब का कहर, 12 से ज्यादा की मौत, कई गंभीर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बार फिर से जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। कई गावों में 12 से ज्यादा लोगों की मौत से हाहाकार मच गया है जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर भारी पुलिसबल पहुंच गया है।

मामला अलीगढ़ जिले लोधा थाना इलाके के करसुआ, निमाना, हैवतपुर और अंडला गांवों का है। बताया जा रहा है कि शराब पीकर कई दर्जनभर से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इनमें गैस प्लांट का ट्रक ड्राइवर और कई ग्रामीण शामिल हैं।

कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों में रोष है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है साथ ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

वहीं, करसुआ गैस प्लांट के पास शराब पीने से हुई कई लोगों की मौत के बाद घटनास्थल पर एसपी सिटी पहुंचे, उनके अलावा एसडीएम कॉल रंजीत सिंह, जिला आबकारी अधिकारी व वन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।