Thursday , January 16 2025

बिना मास्क के वीडियो वायरल, भरना पड़ा जुर्माना

पलियाकलां। पलिया थाना की एक महिला सिपाही का बिना मास्क का विडियो वायरल होने पर उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

बीती रात सोशल मीडिया पर महिला सिपाही का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह बिना मास्क के नजर आ रही थीं। वीडियो बनाने वाली युवती का आरोप है कि वीडियो बनाते समय महिला सिपाही ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। मामले में इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट को लेकर देर रात तहरीर दी गई थी। मामले में दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई, लेकिन एक पक्ष दबाव बनाने के लिए वीडियो बनाने लगा। हालांकि महिला सिपाही को मास्क लगाकर आना चाहिए था, मास्क न होने के कारण उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। मोबाइल छीनकर तोड़ने की बात गलत है। संवाद