Monday , September 30 2024

शाहजहांपुरः चटकी पटरी से गुजरी मालगाड़ी, ब्लॉक लेकर बदली गई

शाहजहांपुर। रोजा रेलवे स्टेशन और राम प्रसाद बिस्मिल रेलवे स्टेशन के बीच चटकी पटरी से बृहस्पतिवार सुबह मालगाड़ी गुजर गई। चालक को झटका लगने पर पटरी चटके होने का आभास हुआ। संयोग ही रहा कि मालगाड़ी पलटने से बच गई। बाद में कंट्रोल के आदेश पर चाबीमैन को भेजा गया। जागल प्लेट बांधी गई तब ट्रेनों को 30 किमी की स्पीड से निकाला गया। दोपहर बाद ब्लॉक लेकर रेल पटरी बदली गई। इसके बाद निर्धारित गति से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया।

रोजा-रामप्रसाद बिस्मिल रेलवे स्टेशन के बीच गेट नंबर 314 के पास अप लाइन पर सुबह 5:40 बजे मालगाड़ी रोजा आ रही थी। चालक को झटका महसूस हुआ तो इसकी सूचना वॉकी टॉकी से स्टेशन मास्टर और कंट्रोल को दी। कंट्रोल के आदेश पर पीछे से आने वाली बरेली कैंट स्पेशल ट्रेन को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल रेलवे स्टेशन पर रोका गया। वहीं कंट्रोल में रेल पथ निरीक्षक के कर्मचारियों पर लाइन पर लिया और उनको सूचना दी। सूचना मिलने पर रेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। रेल पथ उप निरीक्षक अमर सिंह मीणा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और टूटी पटरी पर जागल प्लेट बांधकर 30 किमी की स्पीड से ट्रेन का संचालन चालू किया।