Thursday , January 16 2025

यूपी : जून के पहले सप्ताह में 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए 11 लाख डोज

प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की जून माह में रफ्तार तेज की जाएगी। 1 जून से 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए सभी 75 जिलों में टीकाकरण की शुरुआत की जा रही है। इस आयु वर्ग के लिए एक सप्ताह में लगभग 11 लाख डोज टीकाकरण किया जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों की संख्या अलग है। 

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अशोक घई के अनुसार टीकाकरण के लिए प्रदेश के सभी वैक्सीन स्टोर में टीके पूरी डोज की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग वालों के लिए प्रतिदिन 1.5 लाख डोज की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। प्रदेश में जून माह में टीकाकरण के लिए 45 लाख से से अधिक अतिरिक्त डोज की मांग केंद्र सरकार से की गई है। इससे पूरे माह टीके कमी नहीं होगी। 

प्रत्येक जिले में एक टीकाकरण केंद्र शिक्षकों के लिए
स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक जिले में शिक्षकों के लिए एक टीकाकरण आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। अभिभावक स्पेशल, 18 से 44 आयुवर्ग स्पेशल, वर्कप्लेस स्पेशल की तरह ही शिक्षकों के लिए भी एक टीकाकरण केंद्र पूरी तरह से आरक्षित रहेगा। बेसिक, परिषदीय शिक्षकों को इन केंद्रों पर टीकाकरण में वरीयता मिलेगी।