Thursday , January 16 2025

यूपी: सीएचसी के सामने सड़क पर मिली लाश, सिर और पैर पर चोट के निशान

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मड़ियाहूं क्षेत्र में पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मड़ियाहूं-जौनपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति की अर्धनग्न लाश मिली। उसके सिर और पैर पर गहरे जख्म के निशान थे। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है।

 
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की सुबह जब लोग टहलने के लिए निकले तो सीएचसी के सामने सड़क पर शव देख सन्न रह गए। कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। उसके सिर और पैर में गहरे चोट के निशान थे, जो बरसात के पानी से धुल कर सफेद हो गए थे। शव को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले आई और शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया।