Thursday , January 16 2025

बाबा रामदेव विवाद: योग गुरु के समर्थन में आए भाजपा विधायक, बोले- राक्षस जैसा काम कर रहे डॉक्टर

बलिया जिले के बैरिया से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेंद्र सिंह योग गुरु रामदेव के समर्थन में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने एलोपैथी के खिलाफ बयान दिया था, इसके बाद रामदेव विवादों में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने एलोपैथी को स्टूपिड साइंस कहा था। जिसके बाद योग गुरु चिकित्सकों के निशाने पर आ गए हैं। वहीं भाजपा विधायक ने कहा कि है कि योग गुरु भारतीय चिकित्सा प्रणाली के ध्वजवाहक हैं।

विधायक सुरेंद्र सिंह ने गुरुवार को फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बाबा रामदेव पर चिकित्सकों द्वारा टिप्पणी करना निंदनीय है। हाल की चिकित्सा पद्धति को महंगा बनाकर समाज को लूटने वाले नैतिकता की शिक्षा न दें। आज एलोपैथ के क्षेत्र में 10 रुपये की गोली को 100 रुपये में बेचने वाले लोग सफेद वस्त्रधारी अपराधी हो सकते हैं, वह समाज के हितैषी नहीं हो सकते।

विधायक ने कहा कि बाबा रामदेव की आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति सनातन परंपरा की पद्धति है। इसे स्वीकार करके इस क्षेत्र में काम किया जाए तो ‘स्वस्थ भारत-समर्थ भारत’ बनाने की दिशा में कार्य हो सकता है। उन्होंने एलान किया है कि मैं सन्यासी तो नहीं बनूंगा लेकिन राजनीति से संन्यास लेने के बाद मैं इस अभियान पर भी समय दूंगा।
विधायक ने कहा कि एलोपैथ के क्षेत्र में डॉक्टर्स ने राक्षस का रूप ले लिया है। मृतक को भी आईसीयू में जीवित दिखाकर पैसा लेने की परंपरा चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि मेरी समझ से आज के युग में ऐसे डॉक्टर्स उस पुराने सनातन धर्म के राक्षसों से भी बदतर हैं। क्योंकि राक्षस भी पहले किसी को मार कर छोड़ देते थे। लेकिन ये मरे हुए आदमी को भी आईसीयू में रख करके पैसा लेने की परंपरा कोई एलोपैथ का डॉक्टर करता है तो वो डॉक्टर नहीं राक्षस है। इसलिए मैं बाबा रामदेव के चिंतन को बल प्रदान करता हूं और एलोपैथ के लोभी और भ्रष्ट डॉक्टरों की निंदा करता हूं।