Tuesday , January 21 2025

Unlock India Update: 1 जून से मिल सकती है ढील, उप्र, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश की ये है ताजा अपडेट

Unlock India Update 1 June। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने के बाद अब कई राज्यों में जारी लॉकडाउन में ढील देने की तैयारी चल रही है। इसी के तहत 1 जून से अधिकांश राज्यों में सख्त लॉकडाउन के बाद अब ढील दी जा सकती है। फिलहाल दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में कोरोना संक्रमित नए मामलों और सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है।

दिल्ली की स्थिति में काफी सुधार

दिल्ली में तो 36 फीसदी को पार कर चुका पॉजिटिविटी रेट फिलहाल दो फीसदी के नीचे आ चुका है। ऐसे में 1 जून से सख्त लॉकडाउन से ढील दी जा सकती है। राजधानी दिल्ली में 20 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 31 मई से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने के क्रम में सबसे पहले कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों की आर्थिक गतिविधियों को फिर से का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि दिल्ली में 1000 से कम केस आने पर 1 जून से ढील दी जा सकती है।

महाराष्ट्र में लागू रहेगी सख्ती

इधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि प्रदेश में फिलहाल पाबंदियां जारी रहेंगी और इसे धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को भी कुछ छूट मिल सकती है, जबकि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या को मौजूदा स्थिति से 15 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं। हालांकि सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि रेस्तरां, मॉल, मल्टीप्लेक्स जैसे प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

मध्यप्रदेश में 1 जून से मिलेगी छूट

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 जून से लॉकडाउन में ढील देने का फैसला किया है। फिलहाल राज्य सरकार सिर्फ उन जिलों में लॉकडाउन की सख्तियों को धीरे-धीरे कम कर रही है, जहां कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम है। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार ट्वीट दी थी कि प्रदेश में निर्माण कार्य और अन्य कारोबारी गतिविधियों को 1 जून से शुरू किया जाएगा। सरकारी दफ्तरों को भी 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोला जाएगा।

हरियाणा में अभी नहीं मिलेगी कोई छूट

हरियाणा में लॉकडाउन की वजह से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आई है, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फिलहाल कोई जोखिम नहीं उठाया चाहते हैं। ऐसे में 24 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था। अब गृहमंत्री अनिल विज ने भी कहा है कि जब तक संक्रमण दर करीब 9 फीसदी है, तब तक लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी। अनिल विज ने कहा कि दुकानदारों को ऑड-ईवन फॉर्मूले के अनुसार दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी, जिसके तहत वे अब सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच अपनी दुकानें खोल सकेंगे।

उत्तरप्रदेश में कारोबारियों में मिल सकती है छूट

उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां 31 मई तक लागू है। 1 जून से उत्तरप्रदेश में लॉकडाउन तो पूरी तरह से नहीं हटेगा हालांकि कुछ ढील दी जा सकती है। संक्रमण दर कम होने की स्थिति में कुछ ओद्यौगिक इकाईयों को छूट दी जा सकती है। यदि बीते 24 घंटे की बात की जाए तो कोविड-19 संक्रमित 188 और लोगों की मौत हो गई तथा 3278 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। ऐसे में सरकार किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। जिन जिलों में संक्रमण दर बेहद कम है, सिर्फ उन्हीं जिलों में छूट दी जा सकती है।