Thursday , January 16 2025

फर्रुखाबाद में सड़क हादसा : डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें डंपर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खानपुर नगला निवासी नरेंद्र कुमार (18) अपने भाई संजू व भांजे जीतू के साथ बाइक से राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव नेकरपुर कुरारी जा रहा था।

तभी गांव गांधी के पास उसकी बाइक में डंपर ने टक्कर मार दी। इससे नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। संजू व जीतू चुटहिल हो गए। दुर्घटना की वजह से इटावा-बरेली हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।