Thursday , January 16 2025

यूपी: किशोरी की गर्दन काटकर फांसी पर झूला युवक, कहीं ये मामला प्रेम प्रसंग तो नहीं!

यूपी के हरदोई जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर निवासी विपिन कुमार (35) ने सोमवार सुबह पड़ोस में ही रहने वाली किशोरी की गर्दन काट दी। इसके बाद विपिन ने खुद भी घटनास्थल से कुछ ही दूर स्थित एक बाग में गमछे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

ग्रामीणों के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। विपिन कुमार अविवाहित था और खेती करता था। किशोरी उसके घर के पड़ोस में ही रहती थी। सुबह 8:00 बजे वह घर से निकली थी और उसके पीछे ही विपिन कुमार भी निकल गया था। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।