Thursday , January 16 2025

हरदोई: रसोई गैस में लगी आग, पूर्व पालिकाध्यक्ष झुलसे, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

हरदोई जिले के पिहानी में घरेलू गैस सिलिंडर में लीकेज से लगी आग की चपेट में आकर पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी डॉ. सईद खां समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।

रविवार रात लगभग 11:45 बजे पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी डॉ. सईद खां घर पर थे। किचेन में रसोई गैस के लीकेज के चलते अचानक आग लग गई। बचाव के प्रयास में वह आग की चपेट में आ गए। उन्हें बचाने में उनके समर्थक मोहम्मद उस्मान निवासी मोहल्ला नागर व गामा निवासी कोटकलां भी झुलस गए।

गंभीर रूप से झुलसे हाजी डॉ. सईद खां को तत्काल सीएचसी लाया गया, जहां से सीएचसी अधीक्षक डॉ. जितेंद्र श्रीवास्तव ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। उनके जलने की खबर मिलते ही सीएचसी परिसर में समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। रात करीब 1:15 बजे उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रवाना कर दिया गया।