Tuesday , January 21 2025

CBSE 12th Exam 2021 LIVE Update: शिक्षा मंत्री निशंक ऐम्स में भर्ती, आज नहीं होगा सीबीएसई 12वीं परीक्षा पर ऐलान

CBSE 12th Exam 2021 LIVE Update: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा होगी या नहीं, होगी तो स्वरूप क्या रहेगा? इस पर अभी सस्पेंस बरकरार रहेगा। आज इस पर फैसला होना था, लेकिन शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली ऐम्स में भर्ती करवाया गया है। ताजा खबर यह है कि इस बारे में आज कोई ऐलान नहीं होगा। बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के बाद के असर के कारण उनकी सेहत बिगड़ी है। अभी यह साफ नहीं है कि 12वीं की परीक्षा आज होने वाली घोषणा होगी या नहीं क्योंकि निशंख ही घोषणा करने वाले थे।

इस फैसला का असर राज्य में 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं पर भी पड़ेगा। इससे पहले सोमवार को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि वह सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा के बारे में सरकार दो दिन में कोई न कोई फैसला ले लेगी। कोर्ट ने मामले की सुनवाई गुरुवार तक टालते हुए सरकार से कहा कि अगर वह पिछले वर्ष की नीति से इतर कोई फैसला लेती है तो उसे उसका कारण बताना होगा। जाहिर है कि अगर परीक्षा कराने का निर्णय होता है तो उसका कारण बताना होगा।

वकील ममता शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कोरोना महामारी को आधार बनाते हुए सीबीएसई और आइसीएसई की 12वीं की परीक्षाएं निरस्त करने की मांग की है। कहा है कि 12वीं के रिजल्ट घोषित करने की तय समयसीमा में एक वस्तुनिष्ठ प्रणाली तैयार की जाए। छात्रों के पूर्व ग्रेड के आधार पर 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाए।

सोमवार को जब यह मामला सुनवाई पर आया तो केंद्र सरकार की ओर से पेश अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार दो दिन में परीक्षा के बारे में अंतिम फैसला कर लेगी। कोर्ट गुरुवार तक का समय दे दे। तब तक सरकार कोई फैसला कर लेगी और कोर्ट को सूचित कर दिया जाएगा। न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने अटार्नी जनरल के अनुरोध को स्वीकार करते हुए सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी। मालूम हो कि पिछले वर्ष सीबीएसई की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थीं।