Thursday , January 16 2025

किसान के घर हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

अमरोहा। रात्रि गश्त के दौरान देहात पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने किसान के घर चोरी की घटना को कबूल किया। उनके कब्जे से चोरी किए जेवरात, मोबाइल और चाकू बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

इंस्पेक्टर संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि क्षेत्र के गांव मुनव्वरपुर निवासी किसान मदन सिंह के घर से करीब एक महीने पहले सोने-चांदी के जेवरात, नगदी और मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई। मंगलवार की रात एसआई सुभाष राणा पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। तभी मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना में संलिप्त दो लोगों को बागड़पुर नहर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम जसवीर उर्फ कपिल निवासी आबी हाफिजपुर थाना कांठ मुरादाबाद, नरसिंह निवासी मुनव्वरपुर थाना अमरोहा देहात बताया। उनके कब्जे से कब्जे से चोरी का माल में एक मोबाइल, एक चेन, एक कंठी, तीन अंगूठी बरामद हुईं। जबकि आरोपी जसवीर उर्फ कपिल के कब्जे से एक चाकू भी मिला। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपियों ने किसान मदन सिंह के घर चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल लिया। इस दौरान दोनों चोरी किए जेवरात को आपस में बांट लिया था। जबकि रुपयों को खर्च कर दिया था।