Friday , January 17 2025

अजीब: ई-रिक्शा में बैठकर निकले एसडीएम-जॉइंट मजिस्ट्रेट, लोगों को वैक्सीनेशन के लिए किया जागरूक

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने के लिए एसडीएम नकुड़ एवं जॉइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने ई-रिक्शा में बैठकर प्रचार-प्रसार किया। सोमवार को वह अंबेहटा कस्बा में इसी अंदाज में प्रचार करने पहुंचे।

उन्होंने आते- जाते लोगों से भी वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि अंबेहटा में वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए प्रचार- प्रसार की आवश्यकता है, इसके लिए सभी जिम्मेदार व स्वयंसेवी संगठनों के लोग आगे आएं। 

इस दौरान वहां से गुजर रहे नगर पंचायत के एक सभासद से जब एसडीएम ने वैक्सीनेशन कराने के बारे में पूछा तो सभासद ने काम में व्यस्त होने के कारण वैक्सीनेशन न कराने की बात कही, जिस पर एसडीएम ने सभासद को नसीहत करते हुए तुरंत वैक्सीनेशन कराने की बात कही।