Thursday , January 16 2025

पूर्वांचल में दाखिल होकर ठिठक गया मानसून, जानिए वेस्‍ट यूपी और दिल्‍ली में कब बरसेंगे बादल

बिहार के रास्ते पूर्वांचल में दाखिल होने के बाद दक्षिणी-पश्चिमी ठिठक गया है। प्रदेश में पिछले तीन दिनों से मानसून आगे नहीं बढ़ सका है। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त ने बताया कि प्रदेश में मानूसन की उत्तरी सीमा अभी भी हमीरपुर, बाराबंकी, सहारनपुर पर ही स्थिर है।

उन्होंने कहा कि अब बंगाल की खाड़ी में अगले कुछ दिनों में कोई और कम हवा का दबाव क्षेत्र या चक्रवातीय दबाव बने तभी मानसून आगे बढ़ सकेगा। मानसून की वेबसाइट पर भी जानकारी दी गई है कि मानसून कमजोर पड़ गया है। 

अभी पश्चिमी यूपी व दिल्ली वालों को करीब एक सप्ताह और इंतजार करना पड़ सकता है। फिलहाल प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई। राज्य में बीते 24 घंटों में खीरी के धौरहरा में सबसे अधिक 23 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

इसके अलावा महाराजगंज के निचलौल में 13, सिद्धार्थनगर के ककराही में 10, बांसी में 8, गोरखपुर, देवरिया के सलेमपुर, श्रावस्ती के भिंगा, बलिया में 7-7, अम्बेडकरनगर के अकबरपुर में 6, बहराइच के कतर्नियाघाट, बलिया के तुर्तीपार, खीरी के सरदारनगर, बांदा के बबेरू, बलरामपुर, गोण्डा के तुलसीपुर में 4-4, हमीरपुर में 3 सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गयी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश हो सकती हे।