Saturday , December 28 2024

ढाका: गुलशन कैफे पर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड ढेर

पिछले साल ढाका में गुलशन कैफे पर आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार मास्टरमाइंड नुरुल इस्लाम के सफाए में पुलिस को कामयाबी मिली है।

06_01_2017-dhakacafeattack

ढाका गुलशन कैफे पर आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी नुरुल इस्लाम मर्जन को पुलिस ने छापेमारी के दौरान मार गिराया है। पुलिस के मुताबिक बीती रात करीब तीन बजे ढाका के मोहम्मदपुर इलाके में आतंकियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की कार्रवाई चल रही थी। नुरुल इस्लाम मर्जन जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के लिए काम करता था। 1 जुलाई 2016 को पांच आतंकियों ने गुलशन कैफे पर हमला कर लोगों को बंधक बना लिया था। आतंकी हमले में कुल 29 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें ज्यादातर विदेशी थे। उस हमले में एक 19 वर्ष की भारतीय तारिषी जैन की भी मौत हो गई थी।