Thursday , January 16 2025

रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे दो युवक, अचानक आई ट्रेन

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई।

फिरोजाबाद के रसूलपुर क्षेत्र में दो युवक रेलवे लाइन पर खड़े हुए थे। आसपास के लोग यह नजारा देख रहे थे। अचानक ट्रेन आई और सेल्फी लेते समय दोनों युवकों की कटकर मौत हो गई। दो युवकों की ट्रेन से कटने की सूचना के बाद थाना रसूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची। क्षत-विक्षत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।पुलिस के अनुसार दोनों युवक फेसबुक के लिए सेल्फी ले रहे थे। दोनों युवक आसपास के क्षेत्र के होने की संभावना है। उनके परिजनों को तलाश किया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई।