Saturday , December 28 2024

‘तारक मेहता’ के घनश्याम नायक ने खोले राज, सेट पर ऐश्वर्या राय छूती थीं पैर, सलमान खान आज भी बुलाते हैं ‘विट्ठल काका’

मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका बने अभिनेता घनश्याम नायक इस वक्त कैंसर से जूझ रहे हैं। प्रशंसक उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं और जल्द उन्हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। घनश्याम नायक की कीमोथैरेपी चल रही है। हाल ही में उन्होंने बताया कि वह ठीक हैं और फिर से शूटिंग पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। टीवी के अलावा घनश्याम नायक फिल्मों का भी जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने करीब ढाई सौ हिंदी और गुजराती फिल्में की हैं। 

फिल्म से जुड़ी कई यादें
घनश्याम नायक ने फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में विट्ठल काका का रोल किया था। फिल्म ने कुछ दिन पहले ही 22 साल पूरे किए हैं। इससे जुड़ी यादें शेयर करते हुए घनश्याम नायक ने बताया कि सेट पर उस वक्त कैसा माहौल हुआ करता था।

ऐश्वर्या राय छूती थीं पैर
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए घनश्याम नायक कहते हैं कि ‘हम दिल दे चुके सनम से कई यादें जुड़ी हुई हैं। उस वक्त ऐश्वर्या राय फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं। वह मुझे बहुत सम्मान देती थीं और मिलनसार थीं। मैंने उन्हें भवाई (गुजराती नृत्य) सिखाया था। कई बार वह सम्मान के रूप में मेरा पैर छूती थीं। मैं निर्देशक संजय लीला भंसाली के बहुत करीब था। पूरी यूनिट मेरा सम्मान करती थी और मुझे प्यार करती थी।‘

घनश्याम नायक आगे कहते हैं कि ‘मैंने फिल्म के निर्माण के दौरान संजय लीला भंसाली की बहुत मदद की थी। सलमान खान आज भी मुझे विट्ठल काका कहकर बुलाते हैं। जब भी वह “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के सेट पर अपनी फिल्मों का प्रचार करने के लिए आते थे वह हमेशा मिलते हैं। वह जब भी मुझसे मिलते हैं मुझे गले लगाते हैं।‘