Thursday , January 16 2025

यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

मानसून के तेवर में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बरसात के आसार हैं। वहीं पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है उनमें प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, रायबरेली, अमेठी और आसपास के इलाके शामिल हैं।