Saturday , December 28 2024

नीतू कपूर ने बताया रणबीर कपूर के बचपन का शरारती किस्सा, किस तरह न्यूयॉर्क में बुला लिया था फायर बिग्रेड

नीतू कपूर डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 में पहुंचीं। शो में नीतू कपूर ने कंटेस्टेंट और जजों के साथ डांस किया और कई पुरानी यादें साझा कीं। उन्होंने अपने बेटे रणबीर कपूर की एक शरारती घटना बताई जब उनका परिवार न्यूयॉर्क में था।

बहुत शरारती थे रणबीर कपूर
नीतू कपूर ने बताया कि बचपन में रणबीर बहुत शरारती थे। उनका पूरा परिवार उस वक्त न्यूयॉर्क में था जब यह घटना हुई। रणबीर ने फायर अलार्म देखा और सोचा कि इसे बजाकर देखता हूं।

चुपचाप दादी के पास चले गए रणबीर
नीतू ने कहा कि ‘उसने देखा और सोचा क्या होगा अगर मैं इसको दबाऊंगा। और उसने वह किया। अचानक इतने सारे फायर बिग्रेड्स बिल्डिंग के नीचे आए और रणबीर डर गया। उसने किसी को नहीं बताया बस अपनी दादी के पास चला गया और कहा मैंने किया किसी को बताना नहीं।‘ 

सेट पर किया डांस
नीतू ने खुलासा किया कि कैसे रणबीर ने अपनी पहली सैलरी से उनके लिए लंच खरीदा और उनके एक गाने पर डांस किया। निर्देशक अनुराग बासु के बारे में नीतू ने कहा कि ‘जो भी मेहमान आते हैं वो दादा के साथ डांस करते हैं। मुझे बस दादा का रिदम पसंद है। और मुझे बहुत दिल कर रहा है कि मैं अपने बेटे का गाना इनके साथ करूं।‘

नीतू कपूर जल्द ही फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अनिल कपूर और वरुण धवन हैं।