Saturday , December 28 2024

पार्क में बेटी संग मस्ती करते दिखे रोहित शर्मा

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली हार की निराशा को अब पीछे छोड़ दिया है। टीम अब सारा ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर लगा रही है। सीरीज शुरू होने से पहले सभी क्रिकेटरों को 20 दिन के लिए बायो बबल से छूट मिली है, इसलिए क्रिकेटर इस समय में अपने परिवार संग जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। शनिवार को रोहित शर्मा अपनी बेटी समायरा संग इंग्लैंड के एक मनोरंजन पार्क में घूमते नजर आए।

उन्होंने यहां घूमने की एक फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। इस फोटो में अजिंक्य रहाणे की बेटी आर्या भी नजर आ रही हैं।रोहित ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘अगर आप खुश रहना सीखना चाहते हैं, तो एक बच्चे को याद दिलाने दें कि खुश कैसे रहना है! इन बच्चों के साथ काफी मजा आया।’ रोहित की इस फोटो को उनके फैन्स जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं। फोटो को पसंद करने वालों में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद भी हैं।