Thursday , January 16 2025

यूपी चुनाव 2022: मायावती ने दी सफाई- ओवैसी की पार्टी के साथ नहीं करेंगे गठबंधन

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से मिलकर यूपी का विधानसभा चुनाव लड़ने की बात पूरी तरह से मनगढ़ंत है। इसमें बिल्कुल सच्चाई नहीं है।

बसपा स्पष्ट कर चुकी है कि पंजाब को छोड़कर यूपी और उत्तराखंड प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव या आम चुनाव में बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करके नहीं लड़ेगी। अकेले ही चुनाव लड़ा जाएगा।

बसपा के बारे में ऐसी मनगढ़ंत अफवाह न फैलाई जाएं। इसे रोकने के लिए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बना दिया गया है। उन्हीं के द्वारा दी गई दी गई सूचना को सही माना जाए।

दरअसल, यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल बनने लगा है। सपा व भाजपा ने जुलाई महीने मैदान में उतरने का मन बनाया है।