Thursday , January 16 2025

सपा एमएलसी मानसिंह की गाड़ी में मिले 40 लाख, रुपयों का नहीं दे सके हिसाब

प्रयागराज के मेजा पुलिस ने मंगलवार तड़के मुखबिर की सूचना पर सपा एमएलसी मानसिंह और उनके साथी को 40 लाख रुपए के साथ पकड़ लिया। वह लाखों रुपए लेकर कहां जा रहे थे? इसकी छानबीन की जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि वह लाखों रुपए कहां से आए। इसकी सूचना इनकम टैक्स को भी दे दी गई है। सपा एमएलसी रुपयों का हिसाब नहीं दे सके। 

एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि सोमवार देर रात डीआईजी  सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को किसी ने सूचना दी थी कि कुछ लोग लाखों रुपये लेकर मेजा करछना रोड पर निकले हुए हैं। इसी सूचना पर पहलवान ढाबा के पास चेकिंग लगाई गई । मंगलवार तड़के 3:00 बजे पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी रोकी, जिसमें सपा एमएलसी डॉ. मानसिंह और उनका एक साथी स्कूल प्रबंधन गाड़ी में बैठे थे। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 40 लाख रुपए मिले। इसकी सूचना पुलिस अफसरों को दे दी गई। एसपी यमुनापार ने बताया कि इस प्रकरण की छानबीन की जा रही है। इनकम टैक्स की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।