Friday , January 17 2025

राजकीय इंटर कॉलेजों के टीचर और प्रिंसिपल 28 जून से 2 जुलाई तक कर लें यह काम, एजुकेशन डिपार्टमेंट ने जारी किया आदेश

राजकीय इंटर कॉलेजों के शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के तबादले की समय सारिणी जारी कर दी गई। तबादले के आवेदन 28 जून से दो जुलाई तक लिए जाएंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक विनय कुमार पांडेय ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। 

29 जून से प्रवक्ता-सहायक अध्यापक को अपने आवदेन का प्रिंटआउट प्रधानाचार्य की संस्तुति के बाद डीआईओएस कार्यालय में जमा कर रसीद प्राप्त करनी होगी। प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक या उप प्रधानाचार्य आवेदन पत्र सीधे डीआईओएस को देंगे।  

डीआईओएस इन आवेदन पत्रों का परीक्षण कर एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर चार जुलाई तक लॉक करेंगे। अपर शिक्षा निदेशक पांच जुलाई तक आवेदन पत्रों को  लॉक करेंगे। वहीं सात जुलाई तक एनआईसी गुणांक के आधार पर मेरिट तैयार करेगा और आठ जुलाई को इसका आदेश जारी होगा।

आवेदक प्रदर्शित रिक्तियों में से अधिकतम पांच विकल्प चुन सकते हैं। आदेश के मुताबिक सैन्य बलों आदि के पति-पत्नी को 100 नंबर का गुणांक दिया जाएगा। वहीं स्वयं कैंसर, लीवर, किडनी या एड्स समेत अन्य असाधय बीमारियों के होने पर 100, ऐसे प्रधानाचार्य-प्रधानाध्यापक जिनकी आयु 58 वर्ष पूरी हो गई हो या फिर पति-पत्नी के सरकारी सेवा में होने पर एक ही नगर, जिले या स्थान पर होने पर 100-100 अंकों का गुणांक दिया जाएगा। इसके अलावा सात अन्य सहायक मानक तय किए गए हैं।