Wednesday , January 22 2025

इस सरकारी स्कूल से शुरू होगा दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का काम, दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किए जाएंगे बच्चे

नई बन रही दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Delhi Sports University) जल्द ही उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके के एक सरकारी स्कूल की इमारत और स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स में अपना कामकाज शुरू कर देगी। इसके लिए इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को अन्य स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन उनके अभिभावकों को सरकार या शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक औपचारिक रूप से कोई सूचना नहीं दी गई है।

इस बारे में शुक्रवार को सरकारी अधिकारियों ने कहा कि यूनिवर्सिटी के मुंडका कैंपस में निर्माण कार्य समाप्त होने तक यह यूनिवर्सिटी शहीद अमीर चंद सरकारी सर्वोदय विद्यालय (एसएसी जीएसवी) से ही काम करेगा। अधिकारियों ने कहा कि एक सप्ताह पहले ही दिल्ली सरकार द्वारा भारत की पहली महिला ओलंपिक पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी को यूनिवर्सिटी की कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है।

23 जून की बैठक के मीटिंग मिनट्स के अनुसार, दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय, चांदनी चौक के विधायक प्रहलाद सिंह साहनी और अन्य सरकारी अधिकारी, स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) सदस्यों के साथ हुई चर्चा के मुताबिक इस स्कूल और आसपास के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए प्रशासनिक ब्लॉक और कक्षाओं के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

मीटिंग मिनट्स में बताया गया है कि मुंडका में बन रहे यूनिवर्सिटी के बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं की वृद्धि और खरीद में लगभग एक वर्ष का समय लगेगा, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि शहीद अमीर चंद स्कूल, शाम नाथ मार्ग और आसपास के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कैंपस का इस्तेमाल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए प्रशासनिक ब्लॉक और कक्षाओं के उद्देश्य से किया जाए।

मिनट्स में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी के लिए कक्षाएं सिविल लाइंस के लूडलो कैसल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जाएंगी। राज्य सरकार के अधिकारियों ने इस मामले से अवगत कराते हुए बताया कि सिविल लाइंस के सरकारी स्कूल के कुछ छात्रों को पास के अन्य स्कूलों में शिफ्ट जाया जाएगा और अन्य को उसी स्कूल के एक अन्य ब्लॉक में रखा जाएगा।  

अक्टूबर 2019 में राज्य मंत्रिमंडल ने मुंडका में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करने का निर्णय लिया था। उस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यूनिवर्सिटी खेलों के क्षेत्र में विशिष्ट डिग्री प्रदान करेगा जो स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर पर अन्य पाठ्यक्रमों के समकक्ष होंगी। उसी महीने सरकार ने यूनिवर्सिटी को बाहरी दिल्ली के मुंडका में 90 एकड़ का प्लॉट आवंटित किया था। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण इसका निर्माण कार्य बाधित रहा जो अभी तक शुरू नहीं हुआ है। वेट लिफ्टिंग चैंपियन कर्णम मल्लेश्वरी को 24 जून को इस यूनिवर्सिटी की कुलपति नामित किया गया था। हालांकि, सरकार ने अभी तक यूनिवर्सिटी के लिए पाठ्यक्रम या एडमिशन क्राइटेरिया की घोषणा नहीं की है।

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि सिविल लाइंस स्कूल के नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के छात्रों को पास के तीन सरकारी स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा, वहीं कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को उसी स्कूल के दूसरे ब्लॉक में जारी रखा जाएगा। दिल्ली सरकार के अधिकारियों, एसएमसी सदस्यों और विधायक साहनी ने इस फैसले की पुष्टि की है।

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि महामारी के कारण मुंडका में यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य में देरी हुई है। स्कूल के कुछ मौजूदा छात्रों या उनके माता-पिता को बिना किसी असुविधा के बच्चों को पास के स्कूलों में शिफ्ट कर दिया जाएगा। 

हालांकि कुछ एसएमसी सदस्यों ने छात्रों को शिफ्ट दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किए जाने पर अपनी चिंता जताते हुए इस कदम के खिलाफ 26 जून को उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय को पत्र लिखा है।

एसएमसी की एक सदस्य शशि सिंह ने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा कि दिल्ली सरकार को हमें बताना चाहिए कि यूनिवर्सिटी कैम्पस के निर्माण में कितना समय लगेगा। जब भी यह तैयार हो जाए, सभी छात्रों को इस स्कूल में वापस भेज दिया जाना चाहिए।

हालांकि, साहनी ने कहा कि सरकार के इस कदम के बारे में अब तक केवल एक माता-पिता ने उनसे संपर्क किया है।