ब्यूरो (LNT),सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शनिवार को 23 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की इसमें पहले घोषित 7 नाम बदले गए हैं।। इस नई लिस्ट में नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भाई हसनुद्दीन सिद्दीकी को बांदा से, आजम खां के बेटे अब्दुला आजम खां को स्वार, माफिया अतीक अहमद को कानपुर कैंट और पूर्व मंत्री राजकिशोर के भाई बृजकिशोर उर्फ डिम्पल को रूदौली से टिकट दिया गया है।
प्रत्याशियों की लिस्ट…….
बुढाना से कमर हसन, चरथावल से अब्दुल्ला राणा, बड़ौत से विजय कुमार चौधरी, मुजफफ्फरनगर से गौरव स्वरूप, स्वार से अब्दुल्ला आजम, चमरऊवा से नसीर अहमद, बिलासपुर से बीना भारद्वाज, दादरी से रवीन्द्र भाटी, शिकारपुर से राकेश शर्मा, संडीला से अब्दुल मन्नान, अमापुर से वीरेन्द्र सोलंकी, मीरगंज से शराफत यार खां, बरेली शहर से राजेश अग्रवाल, तिलहर से कादिर अली, कानपुर कैंट से अतीक अहमद, बांदा से हसमुद्दीन सिद्दीकी, खागा से ओम प्रकाश गिहार, मंझनपुर से शिवमोहन धोबी, बारा से अजय भारती, रुदौली से बृजकिशोर सिंह उर्फ डिंपल, रुद्रपुर से अनुग्रह नारायण सिंह, बरहज से गेंना लाल यादव तथा मोहम्मदाबाद से सिबगतुल्लाह अंसारी समाजवादी पार्ट के प्रत्याशी होंगे।
समाजवादी पार्टी ने चरथावल से मुकेश कुमार, तिलहर से अनवर अली, कानपुर कैंट से हाजी परवेज, बांदा से कमल सिंह मौर्या, मंझनपुर से हेमंत कुमार टुन्नू, रुदौली से अनूप पांडे तथा रुद्रपुर से प्रदीप यादव का टिकट काटा गया है।