Thursday , January 16 2025

लखनऊ चारबाग बस अड्डे पर चालकों ने बस चलाने से किया इनकार, संचालन ठप, यात्री परेशान

लखनऊ चारबाग बस डिपो के चालक परिचालकों ने वेतन में कटौती से नाराज होकर बस चलाने से इंकार कर दिया। इससे शनिवार सुबह चारबाग बस अड्डे से प्रयागराज, आगरा और गोरखपुर जाने वाली बसों का संचालन बंद रहा। यात्री बस चलने के इंतजार में बस अड्डे पर भटक रहे हैं।

एआरएम अमर नाथ सहाय ने बताया कि इस तीन संविदा कर्मियों के वेतन से सौ-सौ रुपए कटौती की गई है। इससे नाराज संविदा कर्मी बस चलाने से इंकार कर दिया है। बदले में नियमित चालक परिचालक को बस डियूटी पर भेजकर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान बसों का संचालन सुबह छह से आठ बजे तक दो घंटे के लिए बंद रहा। इसके बाद बस संचालन शुरू हो गया।