Saturday , December 28 2024

भूत पुलिस में सैफ अली खान का फर्स्ट लुक वायरल, करीना कपूर ने शेयर कर लिखा..

करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर अपने पति सैफ अली खान की फिल्म ‘भूत पुलिस’ से उनका फर्स्ट लुक शेयर किया है। फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस, अर्जुन कपूर और यामी गौतम भी हैं। फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर डायरेक्ट-टु-डिजिटल रिलीज होगी।

करीना ने लिखा इंट्रेस्टिंग कैप्शन

करीना ने सैफ की फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, पैरानॉर्मल से मत डरिये और विभूति के साथ ‘सैफ’ फील कीजिए। करीना के पोस्ट को मिले-जुले रिऐक्शंस मिल रहे हैं। उनके फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं।

कॉमेडी करके खुश हैं अर्जुन

फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग बीते साल हिमाचल प्रदेश में हुई है। शूटिंग के वक्त करीना ‘धर्मशाला’ गई थीं। वहीं अर्जुन कपूर के साथ मलाइका भी पहुंची थीं। सैफ-करीना और मलाइका-अर्जुन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। ‘भूत पुलिस’ के बारे में अर्जुन ने SpotboyE से बातचीत में बताया था, मैं फिल्म को लेकर काफी एक्साइटे हूं। मैं वाकई खुश हूं कि मुझे ऐसे टाइम पर एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिल रहा है। मुझे लगता है कि लोगों को हंसाना बहुत अहम है। मुझे खुशी है कि ‘भूत पुलिस’ मेरी अगली फिल्म है।


इन फिल्मों में आएंगे नजर

सैफ इससे पहले ऐमजॉन प्राण की वीडियो सीरीज ‘तांडव’ में नजर आए थे। उनकी कई फिल्में नहीं चलीं इसके बाद ‘तान्हाजी’ में उन्हें बॉक्सऑफिस सक्सेस मिली थी। उनकी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ भी दर्शकों को पसंद आई थी। सैफ ‘आदिपुरुष’ में लंकेश के रोल में नजर आएंगे वहीं ‘बंटी और बबली 2’ में भी उनकी अहम भूमिका है।