Wednesday , January 22 2025

भत्ता कटौती को लेकर AAI के खिलाफ कर्मचारियों का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन आज से

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) कर्मचारी संयुक्त फोरम एसोसिएशन और यूनियनों ने कर्मचारियों के कम भत्ते के खिलाफ आज देशव्यापी विरोध शुरू करने की तैयारी की है। 

फोरम ने एएआई प्रबंधन को नोटिस देते हुए कहा कि अगर इन कर्मचारियों के भत्तों और भत्तों को स्थगित करने के लिए 7 जुलाई को होने वाली बोर्ड की बैठक रद्द नहीं की जाती है, तो सभी यूनियन कर्मचारी दोपहर के भोजन के समय प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि देश भर में लगभग 17,000 कर्मचारी इन संघों के अंतर्गत आते हैं।

एएआइ के जनरल मैंनेजर एचआर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संयुक्त फोरम के नेतृत्व ने एएएल के शीर्ष प्रबंधन के साथ इस मसले पर चर्चा के दौर आयोजित करने के बावजूद सभी एएआई प्रतिष्ठानों समेत सभी हवाई अड्डों पर प्रदर्शन के लिए नोटिस जारी किया है। वहीं दूसरी ओर एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की यूनियनों के संयुक्त मंच ने कहा है कि एएआई प्रबंधन महामारी के कारण हुए वित्तीय संकट से उबरने के लिए कर्मचारियों के वेतन में कटौती पर विचार कर रहा है।इस बीच, फोरम ने मैनेजमेंट पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रबंधन जिसे “चर्चा का दौर” कह रहा है, वह “प्रबंधन के इरादे को सूचित करने के लिए आयोजित एक सत्र” था।