Tuesday , January 21 2025

मिसाल: साइकिल पर घूम-घूमकर लोगों की मदद करता है 70 साल का यह बुजुर्ग

हैदराबाद में साल का एक बुजुर्ग अपनी साइकिल पर सवार होकर लोगों की मदद करने का नेक काम करता है। कोरोना महामारी के दौरान बुजुर्ग ने कई लोगों की मदद की। एयर इंडिया के रिटायर्ड कर्मचारी केआर श्रीनिवास राव का कहना है कि वह हमेशा जरूरतमंद लोगों की सेवा करना चाहते थे और रिटायर के बाद उन्हें अपनी इच्छा को पूरा करने का मौका मिला।

एयर इंडिया के रिटायर्ड कर्मचारी ने कहा कि साइकिल चलाने के अपने जुनून और जरूरतमंदों की मदद करने की इच्छा को एक के साथ लाकर उन्होंने यह पहल शुरू की। वो बताते हैं, जब कोविड-19 के मामले चरम पर थे, मैं हैदराबाद स्थित एक संगठन हैदराबाद रिलीफ राइडर्स में शामिल हो गया था। इसका उद्देश्य महामारी के दौरान साइकिल चलाने और आगे के बारे में जागरूकता लाना है। संगठन जरूरतमंदों को किराने का सामान, दवा या उनकी जरूरत का सामान उनके घर पहुंचाने का काम करता था।”

रिटायरमेंट के बाद खुद को बिजी रखने के लिए श्रीनिवास ने कहा कि उन्होंने टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया है और  अपने घर के पास साइकिल चलाने की आदत बना ली है। श्रीनिवास ने आगे सलाह दी कि लोगों को आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “पर्यावरण संकट को ध्यान में रखते हुए लोगों को कम से कम कम दूरी के लिए साइकिल का उपयोग करने की पहल करनी चाहिए।