Thursday , January 16 2025

छात्रा को क्यूट बताने वाले गुुरुजी को मिली माफी, शिकायत वापस

छात्रा को वेट कम करने और क्यूट नाक बताने वाले गुरुजी को लड़की ने माफ कर दिया है। छात्रा ने विवि से लिखित में प्रोफेसर को माफ करते हुए शिकायत वापसी का प्रत्यावेदन दिया है। चार महीने से जारी इस जांच में प्रोफेसर की कमेटी के सामने आने के बाद घटनाक्रम तेजी से बदला है। कैंपस में छात्रा पर दबाव डालने की भी चर्चा है। छात्रा ने जिस ढंग से कमेटी को शिकायत वापसी की बात लिखी है वह दबाव वाली प्रतीत हो रही है। 

प्रोफेसर पर छात्रा ने लिखित में कमेटी को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। छात्रा ने यहां तक दावा किया था कि उसके और प्रोफेसर की व्हाट्सएप कॉल और चैटिंग की डिटेल निकलवा ली जाए। छात्रा ने दावा किया था कि व्हाट्सएप कॉल के दौरान प्रोफेसर की स्थिति को लिखा था। सूत्रों के अनुसार छात्रा ने विवि के अधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी शिकायत वापस लेने कहा है। छात्रा ने कहा कि वह प्रोफेसर को माफ करते हुए अपनी शिकायत वापस लेती है। वह आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहती। इस पत्र के बाद विवि कैंपस में तमाम तरह की चर्चाएं हैं। सूत्रों के अनुसार छात्रा के पत्र से एक बात तो साफ है कि वह अपनी बात से पीछे नहीं हट रही। उसने जो बात कही थी उस पर आज भी कायम है। लेकिन माफ करते हुए अपनी शिकायत वापस ले रही है। इस पत्र के बाद चार महीने से चल रही जांच रिपोर्ट भी जल्द आने की उम्मीद है।