Tuesday , January 21 2025

UP में ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले राहुल गांधी का हमला, कहा- यूपी में ‘हिंसा’ का नाम ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हुई हिंसा को लेकर योगी सरकार पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा  ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हुई हिंसा को लेकर शनिवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने योगी सरकार पर तंज कसा हौ कहा कि उत्तर प्रदेश में हिंसा का नाम बदलकर मास्टरस्ट्रोक रख दिया गया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश में ”हिंसा” का नाम बदलकर ”मास्टरस्ट्रोक” रख दिया गया है।’ वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर आरोप लगाया, ‘सरकार वही। व्यवहार वही।’ 

प्रियंका ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया,’ कुछ सालों पहले एक बलात्कार पीड़िता ने भाजपा विधायक के खिलाफ आवाज उठाई थी, उसे और उसके परिवार को मारने की कोशिश की गई। एक महिला का नामांकन रोकने के लिए भाजपा ने सारी हदें पार कर दीं।’

बता दें कि बीते दिनों यूपी में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए नामांकन के दौरान कई जगहों से हिंसा की खबरें मिलीं। एक ओर जहां लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां विकास खंड में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार के साथ कथित तौर पर अभद्रता, साड़ी खींचने और नामांकन पत्र फाड़ने का मामला सामने आया तो वहीं बहराइज में हत्या का मामला सामने आया।