Friday , January 17 2025

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सेहत स्थिर, संक्रमण काफी कम हुआ

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। उनके शरीर का संक्रमण काफी कम हुआ है। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने इलाज में लगी डॉक्टरों की टीम के साथ निरीक्षण कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी मिली।

निदेशक ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आईसीयू स्टाफ और रिश्तेदारों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं। ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन सामान्य है। कार्डियोलॉजी, न्यूरो, नेफ्रोलॉजी व क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की टीम 24 घण्टे निगरानी में लगी हुई है।