Tuesday , January 21 2025

ट्रेन में सफर कर रही महिला को अचानक होने लगा दर्द, स्टाफ की मदद से रेल के डब्बे में ही लड़के को दिया जन्म

ओडिशा भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस के डिब्बे में 27 साल की एक महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। ट्रेन में सफर कर रही महिला को अचानक पेट में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद महिला की मदद के लिए रेलवे  के वॉलिंटियर्स की विशेष टीम ‘मेरी सहेली’ मौके पहुंच गई जिनकी मदद से आयशा खातून ने शाम 4.55 बजे एक लड़के को जन्म दिया। रेलवे स्टाफ ने कहा है कि महिला और नवजात दोनों ही स्वस्थ है। रेलवे ने महिला को प्रस्थान टिकट के साथ कुछ खाने-पीने की चीजें भी दी हैं।

भुवनेश्वर स्टेशन के निदेशक चित्तरंजन नायक ने मां और बच्चे दोनों की मेडिकल जांच करने के बाद रविवार को प्यार और स्नेह के रूप में खाने की कुछ चीजों के साथ उन्हें प्रस्थान टिकट की पेशकश की। नवजात की मां ने मदद करने वालों के प्रति आभार जताया।

आयशा ने कहा “मैं यशवंतपुर पहुंचने के लिए हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था। मुझे कटक स्टेशन के पास तेज में दर्द होने लगा और भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर रेलवे दीदी और डॉक्टरों की सहायता से मैंने एक बच्चे को जन्म दिया। बाद में, आगे के इलाज के लिए मुझे अस्पताल ले जाया गया। मैं और बच्चा दोनों ही काफी स्वस्थ हैं। आज मैं ट्रेन से यशवंतपुर की यात्रा करूंगी, उसके लिए रेलवे ने मुझे बोर्ड के लिए टिकट उपहार में दिया है।”

उन्होंने कहा, “मैं मदद करने और हमें वापसी का टिकट देने के लिए सभी धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं ठीक हूं और अब हम बेंगलुरु जाएंगे।”

भुवनेश्वर स्टेशन के निदेशक चित्तरंजन नायक ने कहा, “हमने भुवनेश्वर स्टेशन पर तुरंत मेरी सहेली समूह, स्वास्थ्य टीम और अन्य अधिकारियों को इस बारे में बताया। इस टीम की मदद से, महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। स्टेशन पर प्राथमिक चिकित्सा के बाद, डॉक्टरों की एक टीम ने कहा कि मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं। डॉक्टरों के सुझाव के मुताबिक, माँ और बच्चे को भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल में ले जाया गया। सीपीआरओ के निर्देश पर, मैंने नाश्ते के साथ प्रस्थान टिकट की पेशकश की”