Friday , January 17 2025

रात में नहीं कटेगी बिजली, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया आदेश

यूपी में भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली जारी है। लगातार हो रही बिजली कटौती से हर कोई परेशान है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि प्रदेश के सभी जिलों में बिजली आपूर्ति सुचारु रखी जाए। किसी भी दशा में रात्रि में कटौती न हो। तय रोस्टर के अनुरूप सभी जगहों पर बिजली की आपूर्ति की जाए। बिजली चोरी की घटनाओं में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। खराब, जर्जर बिजली तारों-पोल के सुदृढ़ीकरण की कार्यवाही तेजी से की जाए।

पहले से अधिक पारदर्शी हुआ पंचायत चुनाव

उन्होंने कहा कि कोविड की विभीषिका के बीच यूपी में ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के चुनाव की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न हो गई है। विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष की निर्वाचन प्रक्रिया कहीं अधिक पारदर्शी, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। इसके लिए निर्वाचन प्रक्रिया में सेवाएं देने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारी बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं।