Friday , January 17 2025

जनसंख्या नियंत्रण नीति पर बोले सपा सांसद डॉ बर्क- इंसान के साथ रोजगार भी साथ भी भेजते हैं अल्लाह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण नीति लागू करने को चल रही कवायद को लेकर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि विधानसभा चुनाव का वक्त आ रहा है और भाजपा को अपनी हार दिखाई दे रही है, इसलिए सरकार को जनसंख्या कानून बनाने की याद आ गई है।
सांसद डॉ. बर्क ने कहा कि सरकार चाहे कितने भी कानून बना ले एक दिन यह कानून भी खत्म हो जाऐंगे। जब दूसरी सरकार आएगी तो वह दूसरे कानून बनाएगी। बर्क ने कहा कि बीजेपी मुसलमानों को तोड़ने और उनमें आपस में झगड़े कराकर सत्ता में आना चाहती है, इसीलिए यह कानून ला रही है। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने जितनी रूह पैदा की है वह रूह दुनिया में हर कीमत पर आएगी चाहे कितने ही कानून सरकार बना ले उसको कोई रोक नहीं सकता क्योंकि यह कानून ए इलाही है। 
लगातार जनसंख्या बढ़ने और लोगों के पास रोजगार न होने के सरकार के तर्क पर सांसद बर्क ने कहा कि अल्लाह जब इंसान को पैदा करता है तो उसका रोजगार और पूरी तकदीर बनाकर उसके साथ भेजता है। जो हमको दुनिया में भेजता है हमारी तरक्की, हमारे रोजगार और हमारी हर चीज का इंतजाम वही करता है। बर्क ने कहा कि तरह-तरह के तर्क दिए जा रहे हैं इससे तो अच्छा है कि शादी ब्याह ही बंद कर दिए जाएं। 20 साल तक कोई भी शादी नहीं कर सके तो इससे बच्चे ही पैदा नहीं होंगे।