Friday , January 17 2025

यूपी के इस जिले में दादा-दादी की सरकार, जानिए पूरा मामला

मेरठ अब पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक के सारे नतीजे घोषित हो चुके हैं। प्रधान, ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष भी बन चुके हैं। जिले में परीक्षितगढ़ ब्लाक ऐसा है, जहां एक पंचायत से ब्लाक तक दादा-दादी की सरकार बन गई है। दो मई को दादा बीडीसी सदस्य बने और दादी ग्राम प्रधान। 68 साल के ब्रह्म सिंह ने ब्लाक प्रमुख पर दावेदारी ठोंक दी। भाजपा ने प्रत्याशी बनाया। प्रमुख निर्वाचित हो गए। अब गांव से लेकर जिले के दादा-दादी की सरकार की चर्चा हो रही है। 

दो मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना हुई तो परीक्षितगढ़ ब्लाक के गांव नवल सुरजेपुर में 66 वर्षीय किरण देवी पत्नी ब्रहम सिंह ग्राम प्रधान निर्वाचित हुईं। तब उन्होंने पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार की पत्नी ऊषा को 209 मतों से हराया था। वहीं बीडीसी के चुनाव में प्रधान पति ब्रहम सिंह ने पूर्व ब्लाक प्रमुख सरजीत कुमार के पुत्र शोभित को हराकर जीत दर्ज की। 68 साल के ब्रहम सिंह इसके बाद भी कहां चुप रहने वाले थे। विधायक दिनेश खटीक के माध्यम से उन्होंने भाजपा में ब्लाक प्रमुख के टिकट की दावेदारी कर दी। विधायक ने भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर ब्रहम सिंह को परीक्षितगढ़ से ब्लाक प्रमुख का टिकट दिलाया। फिर जीत के लिए दोनों जुट गए। शनिवार को जब ब्लाक प्रमुख का चुनाव हुआ तो 70 वोट लेकर धमाकेदार जीत दर्ज की। इस तरह परीक्षितगढ़ ब्लाक में दादा-दादी की सरकार बन गई है।