Friday , January 17 2025

मुरादाबाद में आज से कोरोना की फोकस टेस्टिंग, स्ट्रीट वेंडर देंगे सैंपल

कोरोना संक्रमण के नए मामले नहीं के बराबर सामने आने के दौर में छिपे केसों का पता लगाने की मुहिम आज से शुरू हो रही है। फोकस टेस्टिंग अभियान के अंतर्गत आज शुक्रवार को पहले दिन स्ट्रीट वेंडरों की कोरोना जांच के लिए उनके सैंपल लिए जाएंगे। सब्जी व फल विक्रेताओं के साथ ही गली-मोहल्लों में जाकर सामान बेचने वालों की जांच होगी। आईडीएसपी के डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर अंकित शर्मा ने बताया कि फोकस टेस्टिंग की सैंपलिंग का सिलसिला 25 जुलाई तक चलेगा। शनिवार 17 जुलाई को ग्राम पंचायतों, जेल, स्कूल-कॉलेजों के स्टाफ, नारी निकेतन, बाल सुधार गृह में कोरोना जांच कराई जाएगी। अठारह जुलाई को किशोर संप्रेक्षण गृह, अनाथाश्रम, 19 जुलाई को ग्राम पंचायतों, 20 जुलाई को रिक्शा, ऑटो, बस चालकों, 21 जुलाई को ग्राम पंचायतों, 22 को माल, किराना दुकानों, 23 को ग्राम पंचायतों, 24 को सैलून, बुटीक, रेस्टोरेंट्स, ढाबों में कोरोना जांच को सैंपलिंग होगी और 25 जुलाई को ग्राम पंचायतों में कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग कराई जाएगी।