Friday , January 17 2025

मुरादाबाद प्रोबेशन आफिस में सीडीओ को मिली कमियां,तलब की पत्रावलियां

मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन ने जिला प्रोबेशन अधिकारी आफिस का औचक निरीक्षण किया। पूरे निरीक्षण में विभाग का स्टाफ कोई भी अभिलेख न तो दिखा पाए और न ही अपनी बात ही रख पाए। जिस पर सीडीओ ने सभी पत्रवालियों के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी को बुलाया है, जिससे हकीकत का पता चल सके।

सीडीओ ने शुक्रवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी के आफिस का निरीक्षण किया, लिपिक के बारे में जाना गया तो बताया गया,कि वह अवकश पर है लेकिन उनका कोई छुट्टी का आवेदन स्टाफ पेश नहीं कर सके। इसके बाद सीडीओ ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत व्यय की गई धनराशि से संबंधित पत्रावली एवं कैशबुक का परीक्षण किया तो पाया कि इस योजना के अंतर्गत बरेली की संस्था को नुक्कड़ आदि कार्यक्रम करने को आदेश दिए हैं लेकिन उस संस्था के चयन के संबंध में पटल सहायक द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई। कमियां मिलने पर उन्होंने सुमंगला कन्या योजना,रानी लक्ष्मीबाई योजना,वन स्टाप सेंटर आदि में रखे गए स्टाफ की पत्रावलियां प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।