Friday , January 17 2025

महोबा में युवक ने पड़ोसी को कुल्हाड़ी से काट डाला और पहुंच गया थाने

यूपी के महोबा में तंत्र मंत्र के जरिए पत्नी के वशीकरण के संदेह में पड़ोसी युवक की कुल्हाड़ी काटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंच गया, घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।

श्रीनगर थाने के भड़रा गांव निवासी किशोरी अहिरवार ने पड़ोसी 60 वर्षीय लक्ष्मण अहिरवार की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी, किशोरी अहिरवार को पड़ोसी लक्ष्मण पर पत्नी को तंत्रमंत्र के जरिए बस में करने की शंका थी। शनिवार को आरोपित पड़ोसी के घर पहुंचा और कुल्हाड़ी से हमला बोल उसे मौत की नींद सुला दी। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सीओ उमेश चंद्र, थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों परिवारों के लोग घरों में ताले डाल निकल गए।