Thursday , January 16 2025

सीएम योगी बोले-यूपी हर योजना में नंबर एक बन रहा, सपा को लिया निशाने पर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश हर योजना में नंबर बन रहा है। इन उपलब्धियों को लेकर एक सकारात्मक माहौल बनाने का सार्थक प्रयास होना चाहिए। पूरा देश यूपी की कानून-व्यवस्था का लोहा मानता है।  

मुख्यमंत्री भाजपा कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई है। सिस्टम तो वही है, सबकुछ वही है, कुछ चेहरे बदले हैं और उसने बदलाव करके दिखा दिया है। निवेश की झड़ी लगी है। जिन उद्योपतियों ने यूपी में नहीं आने का संकल्प लिया था, वह अब यहां आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1950 में जब यूपी का गठन हुआ उस समय राज्य का प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से अधिक था। 1950-2017 तक आते-आते प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत का एक तिहाई रह गया। चार साल में हम राष्ट्रीय औसत के करीब पहुंच रहे हैं। मार्च 2020 में जब कोरोना का पहला केस आया तो यूपी में टेस्ट की कोई सुविधा नहीं थी, आज चार लाख टेस्ट प्रतिदिन कर रहे हैं। यूपी देश का पहला प्रदेश है जिसने छह करोड़ टेस्ट किए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। सतर्क रहना होगा। जीवन और आजीविका दोनों को बचाना है। 

 मिशन मोड में कार्ययोजना को आगे बढ़ाएं

 मुख्यमंत्री ने मिशन 2022 के लिए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि अगले छह-सात महीनों के लिए मिशन मोड में कार्ययोजना को आगे बढ़ाएं। महत्वपूर्ण योजनाओं को लाभार्थियों के मुंह से बुलवाने की जरूरत है। यह आदत डलवानी होगी। बूथ स्तर पर ऐसी कार्ययोजना बनाएं। वैक्सीनेशन और अन्य योजना को आगे बढ़ाएं। सुबह के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सदी की सबसे बड़ी महामारी से जूझते हुए भाजपा ने संगठन के माध्यम से सेवा का कार्य किया।


सीएम ने विपक्ष पर किया हमला
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें देश विरोधी विपक्ष का चेहरा बेनकाब करना होगा। आतंकियों के शुभचिंतक विपक्ष की नकारात्‍मकता से जनता को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि लव जेहाद के खिलाफ हमने कदम उठाया तो विपक्ष को परेशानी हो रही है। हमें बताना होगा कि ये जो कह रहे हैं उसका मतलब क्‍या है। विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कैसे बयानबाजी कर रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भड़काऊ बयानबाजी हो रही है। मतांतरण के मुद्दे पर मूक-बधिर बच्चों को टूल बनाकर उन्हें अपनी ही व्यवस्था के खिलाफ खड़ा करके भयानक स्थितियां पैदा करने की कुत्सित चेष्टा की जा रही है। लखनऊ के आतंकवाद के मुद्दे पर कैसे बयानबाजी कर रहे हैं। अब सपा के लोग आगरा में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। सपा सरकार के समय में कचहरी ब्लास्ट, बिजनौर सीआरपीएफ कैम्प के हमलावरों के केस वापस करवाने वालों का कल आगरा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाना इनके चरित्र और चेहरे को उजागर करता है। 

विपक्ष के दुष्प्रचार से सावधान रहना होगा: योगी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों व दुष्प्रचार को दूर करना होगा। विपक्ष की नकरात्मकता को हमको दूर करना होगा। सीएम ने कहा कि संगठन की विस्तृत कार्ययोजना पर पूरे मनोयोग से काम करें। मई से नवंबर तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना से हर गरीब को अनाज देने की योजना में कार्यकर्ता लगे हैं तो वरिष्ठ पदाधिकारी भी इसकी समीक्षा करें। वैक्सीनेशन कार्यक्रम को आगे बढ़ाकर विपक्ष के दु्ष्प्रचारों से बच सकते हैं। भाजपा को मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर ध्यान देना होगा। हमारे पास कहने, करने और लोगों के बीच जाने के कई विकल्प हैं। हमें मतदाता पुनरीक्षण सूची पर ध्यान रखना होगा। हमको पता होना चाहिए कि विरोधी हमसे ज्यादा तेज चलने की कोशिश कर सकता है। एक तो वो हमारा फॉर्म भरने नहीं देगा, दूसरा अपना फेक वोटर तैयार कर देगा। इसको लेकर सतर्क रहना होगा।