Saturday , December 28 2024

Khatron Ke Khiladi 11: डर वर्सेज डेयर लेकर आ रहे हैं रोहित शेट्टी, जानें कब और कहां देख पाएंगे खतरों के खिलाड़ी

टीवी का मशहूर रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 11वां सीजन (Khatron Ke Khiladi 11) बीते कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है। शो जल्दी ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ को कब और कहां देख पाएंगे।

कब से और कहां देखें खतरों के खिलाड़ी 11
‘खतरों के खिलाड़ी 11’ इस शनिवार (17 जुलाई) से शुरू होगा। शो को रात साढ़े 9 बजे आप कलर्स पर देख पाएंगे। बता दें कि केकेके 11 को आप हर वीकेंड, यानी शनिवार और रविवार को रात साढ़े 9 बजे कलर्स पर देख पाएंगे। इसके साथ ही साथ शो को ऑनलाइन आप वूट एप पर भी देख सकते हैं।

शो के प्रोमोज वायरल
पिछले कुछ दिनों में शो के कई प्रोमोज सामने आए हैं, जिन्हें फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में एक ओर जहां कंटेस्टेंट्स का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर उनके डर और चीखने चिल्लाने के फुटेज भी देखने को मिल रहे हैं।

साउथ अफ्रीका में हुआ शूट
बता दें कि कोविड के चलते इस बार खतरों के खिलाड़ी 11 का शूट साउथ अफ्रीका के कैपटाउन में हुआ है। शो में इस बार श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी, निक्की तंबोली, आस्था गिल, महक चहल, सना मकबूल, अभिनव शुक्ला सहित अन्य नजर आएंगे। वहीं रोहित शेट्टी इस शो को सातवीं बार होस्ट कर रहे हैं।