Tuesday , January 21 2025

पीएम मोदी की अपील भी बेअसर, हिमाचल प्रदेश में फिर बड़ी संख्या में जुटे पर्यटक, सड़कें भरी

कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ों पर उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ को चिंताजनक बताते हुए देशवासियों से अपील की थी कि वे कोरोना नियमों का पालन करें और साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं। हालांकि, पीएम मोदी की इस अपील का कोई खास असर दिख नहीं रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला का है। शिमला के रिज इलाके में शनिवार को पर्यटकों की भीड़ से सड़कें एकदम खचाखच भरी दिखीं।

लोगों की भीड़ के बीच शिमला के डिप्टी कमिशनर आदित्य नेग ने कहा, ‘शिमला के रिज और मॉल रोड में केवल सीमित संख्या में टूरिस्टों को आने की इजाजत होगी। सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों को ही बेंच पर बैठने की इजाजत होगी। अगर यहां बड़ी संख्या में लोग हुए तो उनसे भीड़ से बाहर निकलने का अनुरोध किया जाएगा।’

बता दें कि बीते हफ्ते ही पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना की लहर अपने आप नहीं आती है। पहाड़ी इलाकों में बाजारों में बिना मास्क पहने, बिना प्रोटोकॉल का पालन किए भारी भीड़ का उमड़ना चिंता का विषय है। बता दें कि एक्सपर्ट्स भी बार-बार यह चेतावनी दे रहे हैं कि बाजारों में भारी भीड़ के उमड़ने से जल्द ही भारत में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।