Saturday , December 28 2024

राहुल वैद्य और दिशा परमार ने पार्टी में जमकर किया डांस, राखी सावंत-रश्मि देसाई सहित इन सितारों ने मचाया धमाल

राहुल वैद्य और दिशा परमार ने शादी के बाद इंडस्ट्री के लोगों और अन्य करीबियों के लिए पार्टी का आयोजन रखा। शनिवार की शाम को हुई इस पार्टी में ग्लैमर जगत से कई लोग पहुंचे। 

परफेक्ट कपल

राहुल और दिशा की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं जिनमें दोनों परफेक्ट कपल लग रहे हैं। इस दौरान दिशा ने ब्लू कलर का लहंगा पहना था और राहुल ने उनसे मैच करता हुआ ब्लेजर कैरी किया।

जमकर किया डांस

राहुल वैद्य और दिशा ने धमाकेदार अंदाज में एंट्री की। उन्होंने स्टेज पर  जमकर डांस किया। उनके अलावा अली गोनी और एजाज खान भी डांस करते नजर आए।

कई सितारे पहुंचे

राहुल और दिशा की इस पार्टी में ‘बिग बॉस’ में शामिल हुए कई कंटेस्टेंट पहुंचे। इनमें राखी सावंत, रश्मि देसाई, अर्शी खान, विकास गुप्ता, जैस्मिन भसीन, अली गोनी और पवित्र पुनिया सहित अन्य लोग थे।  

रिसेप्शन का आयोजन

बता दें कि राहुल और दिशा 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे। उसी दिन शाम को रिसेप्शन का आयोजन किया गया है। उस फंक्शन में श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, विशाल आदित्य सिंह, सना मकबूल, अली गोनी और जैस्मिन भसीन पहुंचे थे।