Saturday , December 28 2024

बचपन की फोटो में क्यूट दिखीं करीना कपूर, मां बबीता और करिश्मा कपूर के साथ दिए पोज

करीना कपूर अपनी मां बबीता और बहन करिश्मा कपूर के बेहद करीब हैं। हर खास मौके पर परिवार इकट्ठा होता है। अब करीना ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ बबीता और करिश्मा नजर आ रही हैं।

थ्रोबैक फोटो में दिखी बॉन्डिंग

करीना ने तस्वीर साझा करते हुए बताया कि यह क्रिसमस के दौरान की फोटो है। तब करीना बहुत छोटी थीं। बबीता ने ग्रे और ऑरेंज कलर का सिल्क सूट पहना है। करीना ने व्हाइट सूट कैरी किया जिस पर गोल्डन थ्रेड से वर्क है। वहीं छोटी करीना ने व्हाइट और ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है। बबीता अपनी दोनों बेटियों के साथ क्रिसमस ट्री के पास खड़ी होकर पोज दे रही हैं। 

तस्वीर पर सितारों के कमेंट्स

करीना ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया- ‘क्या क्रिसमस पहले से ही है? मम्मा की लड़कियों के ये आउटफिट 80 के दशक की है।‘

तस्वीर पर सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने लिखा- ‘माशाल्लाह।‘ करिश्मा कपूर ने हार्ट इमोजी बनाया।  

आने वाली फिल्में

करीना की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ है। फिल्म में उनके साथ आमिर खान है। इसके निर्देशक अद्वैत चंदन हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड क्लासिक फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की रीमेक है। इसके अलावा करीना के पास करण जौहर की पीरियड फिल्म ‘तख्त’ है। वह पिछली बार इरफान खान के साथ ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आई थीं।