Saturday , December 28 2024

कंगना रनौत की हमशक्ल लगती है ये 9 साल की बच्ची, वीडियोज और तस्वीरें देख आप भी कह बैठेंगे ‘छोटी कंगना’

बॉलीवुड सितारों के हमशक्ल सामने आते रहते हैं। कंगना रनौत की कार्बन कॉपी कही जा रही एक नौ साल की बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों धूम मचा रहा है। यह बच्ची खुद को कंगना की बहुत बड़ी फैन बताती है।

छोटी कंगना के नाम से मशहूर

नौ साल की इस बच्ची का नाम सुमन परी है। सुमन ने कंगना की फिल्मों के डायलॉग बोलते हुए कई वीडियोज पोस्ट किए हैं। यही नहीं उन्होंने कंगना के जैसे गेटअप करके भी तस्वीरें पोस्ट की हैं। 

कंगना के जैसे गेटअप

वीडियोज में सुमन के बोलने के अंदाज से लेकर उनका गेटअप तक सब कंगना की तरह होता है। उनके घुंघराले बाल हों या चेहरे के नैन नक्श, एकदम कंगना से मिलते हैं। 

स्वीरें देख चकरा जाएगा सिर

इंस्टाग्राम पर सुमन का वीडियो ‘छोटी कंगना’ के नाम से है। फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’, ‘मणिकर्णिका’ और ‘धाकड़’ में कंगना के लुक्स की तरह सुमन ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। 

अभिनेत्री से की थी मुलाकात

सुमन ने कंगना से इसी साल मई में मुलाकात भी की थी। वह उनसे तब मिली थीं जब अभिनेत्री स्वर्ण मंदिर गई थीं।