Thursday , January 16 2025

कानपुर : फल-सब्जी चोरी के आरोप में युवक को भीड़ ने पीटा, निर्वस्त्र कर मंडी में घुमाया

कानपुर की चकरपुर मंडी में सैकड़ों लोगों के सामने भीड़ ने कानून की धज्जियां उड़ा दीं। फल-सब्जी चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा और उसे बुरी तरह पीट कर कपड़े फाड़ डाले। युवक को निर्वस्त्र कर उसके हाथ बांध दिए और मंडी परिसर में जुलूस निकाला। रविवार शाम को इस शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस सक्रिय हुई। देर रात घटनास्थल की पुष्टि की बाद अज्ञात भीड़ पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। ‘हिन्दुस्तान’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

यह वीडियो कब का है? कबीलाई इंसाफ का शिकार हुआ युवक कौन है? उसके साथ यह सलूक करने वाले कौन हैं? इन सवालों के जवाब अभी पुलिस नहीं खोज सकी है। वीडियो में मार-पीट, गाली-गलौज के अलावा युवक के कई बार चोरी करने की बात कही जा रही है। कुछ लोग उसके साथ अमानवीयता न करने की बात भी कह रहे हैं। वीडियो के आधार पर पुलिस ने चकरपुर मंडी के दुकानदारों पूछताछ शुरू कर दी है।

एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। जांच में पता चला कि यह वीडियो चकरपुर सब्जी एवं फल मंडी का है। मंडी समिति चौकी प्रभारी ने सचेंडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।