Saturday , December 28 2024

कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस आराधना शर्मा, कहा- किसी भी पुरुष के साथ कमरे में अकेले

मनोरंजन जगत दूर से जितना चकाचौंध से भरा दिखता है, उसके भीतर की सच्चाई भी कई बार कई सितारे उजागर कर चुके हैं। सिनेमा के इस अंधेरे का एक पहलू कास्टिंग काउच भी है। कई एक्ट्रेसेसे टीवी या बॉलीवुड में उनके साथ हुए कास्टिंग काउच का जिक्र कर चुकी हैं, ऐसे में अब टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) ने भी अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।

करीब पांच साल पहले हुई थी घटना
आराधना ने हाल ही में ई- टाइम्स से बातचीत की। इस दौरान आराधना ने कास्टिंग काउच के मुद्दे पर कहा, ‘मेरे साथ ये करीब पांच साल पहले हुआ था, जब मैं पुणे में पढ़ाई कर रही थी। इसे मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकती हूं। मैं थोड़ी बहुत मशहूर थी क्योंकि मैं कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स कर रही थी। एक शख्स था जो मुंबई के एक प्रोजेक्ट के लिए कास्टिंग कर रहा था।’ 

रांची में हुई थी स्क्रिप्ट रीडिंग
आराधना ने आगे बताया कि रांची में स्क्रिप्ट रीडिंग होनी थी और वो वहां गई थीं। आराधना ने कहा, ‘स्क्रिप्ट रीडिंग, मेरे होम टाउन,रांची में हो रही थी। स्क्रिप्ट रीडिंग के दौरान वो बार- बार मुझे छूने की कोशिश कर रहा था। मैं समझ नहीं पा रही थी कि हो क्या रहा है। मैंने उसे धक्का दिया, दरवाजा खोला और भाग गई। वो बहुत बुरा था… मैं इस बात को कई दिनों तक किसी से साझा नहीं कर पाई।’

किसी पर भी भरोसा नहीं कर पातीं आराधना
इस घटना का उन पर क्या प्रभाव पड़ा, इस बारे में आराधना ने कहा, ‘मैं 19-20 साल की थी, जब ये हुआ। मुझे बहुत बुरा महसूस होता था। इसके बाद मैं किसी पर भी भरोसा नहीं कर पाती थी। मैं किसी भी पुरुष के साथ कमरे में अकेले नहीं रह सकती, चाहें वो मेरे पिता ही क्यों न हो। मेरी मां और मैं उसका सामना करना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोगों ने रोक दिया।’