Thursday , January 16 2025

UPMSP UP Board : 70 फीसदी कोर्स के आधार पर मॉडल पेपर बनवा रहा यूपी बोर्ड

2021-22 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं का परिणाम तैयार करने में जुटे यूपी बोर्ड ने अगले सत्र की तैयारियां तेज कर दी हैं। 2021-22 सत्र के लिए 70 प्रतिशत कोर्स के आधार पर कक्षा 9 से 12 तक का मॉडल पेपर तैयार कराया जा रहा है। शासन की मंजूरी के बाद इसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा ताकि छात्र-छात्राएं उसी के आधार पर तैयारी कर सकें।
8 से 15 जुलाई तक पाठ्यक्रम समितियों की हुई बैठक में विभिन्न विषयों के मॉडल पेपर को तैयार किया गया। उससे पहले समितियों की बैठक हो चुकी है। 8 जुलाई को हिन्दी, कम्प्यूटर, गृह विज्ञान व उर्दू, 9 को अंग्रेजी, संगीत गायन व वादन, रंजनकला व चित्रकला का पेपर बनवाया गया। इसी प्रकार 15 को गणित समेत विभिन्न भाषाओं के पेपर को अंतिम रूप दिया गया।

बच्चे का होगा संपूर्ण मूल्यांकन 
मॉडल पेपर में प्रश्नों के प्रकार, कठिनाई का स्तर आदि तय किया जा रहा है। प्रश्नपत्र इस प्रकार तैयार करेंगे ताकि बच्चे का संपूर्ण मूल्यांकन हो सके। उदाहरण के तौर पर कक्षा 9 गणित विषय में खंड अ से 20 और खंड ब से 50 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। 1-1 अंकों के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और 50 अंकों के कुल 13 अति लघु, लघु व विस्तृत उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। 13 में से 5 अति लघु, 6 लघु और 2 विस्तृत उत्तरीय प्रश्न रहेंगे। 14 अंक के ज्ञानात्मक, 24 बोधात्मक, 18 अनुप्रयोगात्मक और 14 नंबर के कौशलात्मक सवाल होंगे।